एक युवक की अज्ञात आरोपियो ने हत्या कर दी
शादी की रस्मो से पहले युवक की हत्या


 


ग्वालियर।एक युवक की अज्ञात आरोपियो ने हत्या कर दी।मृतक का रविवार को डबरा में फलदान और सगाई होने का कार्यक्रम तय था।


    मोहना थाना क्षेत्र के स्टोन पार्क में एक युवक का शव पत्थरों से दबा हुआ मिला है।मृतक युवक का नाम अजीम खान कल देर शाम किसी का फोन आने के बाद परिजनों को यह कहकर घर से निकला था,कि कुछ देर में वह लौटकर आ रहा है। लेकिन अजीम सुबह तक लौट कर नहीं आया। परिजनों ने जब अजीम की तलाश शुरू की तो उन्हें पता चला स्टोन पार्क के पास उसकी लाश पड़ी है। परिजनों ने इसकी पुलिस को सूचना दी,, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अजीम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में मृतक अजीम के परिजन और पुलिस का कहना है, कि मृतक अजीम की हत्या की गई है। क्योंकि उसके शव पर धारदार हथियार से चोटों के निशान हैं। इसके अलावा मृतक के चेहरे पर पत्थरों से भी हमला किया गया है। वहीं मृतक के चाचा का कहना है परिवार में खुशनुमा माहौल था क्योंकि अजीम के विवाह की रस्म रविवार से शुरू हो रही थी रविवार को डबरा में अजीम का फलदान और सगाई होने का कार्यक्रम तय था। इधर मोहना थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।