जबलपुर।संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने गरीब बस्तियों, दिहाड़ी श्रमिकों के आश्रय एवं निवास स्थल और घनी बस्तियों का सघन भ्रमण किया। उन्होंने वायपास मार्गों में जाकर ट्रक ड्राइवर और उनके सह-कर्मी से बात की।
संभागायुक्त ने ट्रक ड्राइवरों-क्लीनर, मजदूरों, निश्राश्रितों से बातचीत कर उनहें शासन तथा जनसहयोग से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन के संबंध में पूँछा। संभागायुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि खाने-पीने की किसी भी प्रकार की समस्या के लिये वे नगर निगम जबलपुर के नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन, दूरभाष क्रमांक 0761-4144444 पर फोन कर सकते हैं। संभागायुक्त श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सभी को भोजन मिलेगा। किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें भोजन नियमित रूप से मिलेगा।
संभागायुक्त श्री मिश्रा ने कोरोना वायरस की संक्रामकता तथा उसके फैलाव की तीव्रता और सावधानियों की जानकारी देते हुए बातचीत की। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का अर्थ समझाया तथा लोगों को बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने से कैसे वायरस का संक्रमण रोका जा सकता है ? संभागायुक्त गरीबों, श्रमिकों और ट्रक ड्राइवरों की समस्याओं से भी अवगत हुए।
संभागायुक्त ने गरीबों, निराश्रितों और श्रमिकों तथा अन्य जरूरतमंदों के लिये बनाये गये रसोई केन्द्रों का भी नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा भोजन की गुणवत्ता से अवगत हुए।
संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक श्री मिश्रा ने कर्फ्यू–लॉकडाउन के लिये निर्धारित नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते दो एवं चार पहिया वाहन चालकों को अपनी नाराजगी जाहिर की तथा उनसे देश, समुदाय और स्वयं के व्यक्तिगत हित में सहयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और घर में ही रहने की अपील की।
गरीब बस्तियों, दिहाड़ी श्रमिकों के आश्रय एवं निवास स्थल और घनी बस्तियों का सघन भ्रमण