ओधोगिक क्षेत्र मालनपुर में वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मै आज भिंड कलेक्टर माननीय छोटे सिंह जी ने बताया


 ओधोगिक क्षेत्र मालनपुर में वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मै आज भिंड कलेक्टर माननीय छोटे सिंह जी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए हमें बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए। क्योंकि इसका संक्रमण बहुत जल्दी फेलता है। इसलिए जो भी यात्री गुजरात, मुम्बई, इंदौर और उज्जैन या और भी किसी प्रांत से जो लोग आ रहे हैं उन सभी का चैकअप करवाया जाए और जो इसका संक्रमण का मरीज अगर मिलता है तो उसे आईसोलेशन के लिए भेजे। वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल मालनपुर के संचालक सुनील जैन अध्यक्ष सुजीत जैन समाजीक कार्यकर्ता अन्नु जैन अजय जैन विष्णु गोड विक्की जैन संजीव गुप्ता बंटी गुर्जर ने आज वार्ड क्र. 11, 12,और 14 एवं मालनपुर थाने में तथाना प्रभारी के अशोक कुमार गौतम के सानिध्य में सेनेटाइज किया आज इस कार्यक्रम में मोजुद सि ई ओ श्रीमान नवल किशोर पाठक जी नायब तहसीलदार श्रीमान मनीष जैन जी आर आई नरेंद्र सिंह सिकरवार जी पटवारी सौरभ मिश्रा जी आर आई विनोद तोमर जी गुरिखा सरपंच श्री सामंत सिंह गुर्जर जी सचिव साहब सिंह पवैया उपसचिव ब्रजेश कुमार शिक्षक श्री विश्वनाथ सिंह गुर्जर जी शिक्षक सरजू प्रसाद जी शिक्षक रोशनलाल माहोर जी एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहर सिंह राजकुमार गौड सोना जैन कविता जैन रेखा जैन वाणी भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य श्री कुशल जैन जी सचिव शुभम जैन जी शिवम जैन जी मोजुद थे और कलेक्टर माननीय छोटे सिंह जी ने मालनपुर ग्राम कि पंचायत के लिए खाद्य सामग्री भी गरीब आश्रित परिवारों को चिन्हित कर देने का आदेश दिया ग्राम सचिव साहेब सिंह पवैया जी को